अभिनेता मेहरजन मज्दा ने बताया कि उन्होंने अपने नए टेलीविजन धारावाहिक ‘ढाई किलो प्रेम’ में मोटे शख्स का रोल करने के लिए अपना वजन बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए परफेक्ट दिखने के लिए उन्होंने 16 किलो वजन बढ़ाया। छोटे पर्दे का यह नया शो एक लव स्टोरी है। इसमें दो अलग-अलग विचारधाराओं को दिखाया गया है। जिनकी जिंदगी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।

यह पीयूष और दीपिका के बीच की एक असाधारण प्रेम कहानी है। पीयूष की भूमिका में मेहरजन मज्दा हैं, जबकि दीपिका की भूमिका में अंजलि आनंद हैं।

मेहरजन ने कहा, “मैंने नई विचारधारा के चलते यह किरदार चुना। इस तरह की भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई। मैं वजन बढ़ाने के लिए सख्त डाइट पर था। इसके लिए मैंने दो महीनों में 16 किलो वजन बढ़ाया।”

‘ढाई किलो प्रेम’ का प्रसारण तीन अप्रैल से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा।