आपको कलियों का चमन वाली एक्ट्रेस मेघना नायडू तो याद होगी। कुछ समय से स्क्रीन से दूरी बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस के जरिए वापरस लौटने की तैयारी कर ली है। ऐसी खबरे हैं कि मेघना सलमान की मेहमान बन सकती हैं। ऐसा अनुमान है कि रिएलिटी शो के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। मेघना इससे पहले डांसिंग क्वीन और फीयर फैक्टर में नजर आ चुकी हैं। फिल्म हवस के जरिए उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ससुराल सिमर का में वो पाताली देवी के तौर पर नजर आई थीं। शो में वो बुराई की देवी के तौर पर दिखी थीं। ऐसी खबर है कि करण मेहरा को भी बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि एक्टर ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नहीं… मैं बिग बॉस 10 में नहीं जा रहा हूं। जिन लोगों ने इस खबर को फैलाया है, आप उन्हीं से पूछिए। उनके फॉर्मर ऑनस्क्रीन बेटे रोहन मेहरा के बारे में भी खबर थी कि वो बिग बॉस के घर जा रहे हैं। उन्होंने भी इस खबर का खंडन किया है।
Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान
फिलहाल के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर मयूर वर्मा का नाम कंफर्म है। उन्हें स्वरागिनी में कार्तिक मल्होत्रा के तौर पर जाना जाता है। पिछले साल उनकी गर्लफ्रेंड मरीना कुंवर को शो में लिया गया था। जिसके बाद उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनके रिश्ते में दूरियां आएंगी। कुमकुम भाग्य के अरिजीत तनेजा उर्फ पूरब ने बिग बॉस में जाने की खबर को सही बताया है।
Read Also: बिग बॉस सीजन 10: पंगा लेने वाले को सबक सिखाने के लिए आएंगे देव देवगन
बता दें कि टीवी के सबसे चर्चित टीवी शोज में से एक ‘बिग बॉस’ अपने 10वें सीजन के साथ 17 अक्टूबर से टीवी चैनल ‘कलर्स’ पर शुरू होने जा रहा है। शो का ग्रांड प्रीमियर 16 अक्टूबर को होगा और खास बात यह है कि शो के इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पेशल गेस्ट होंगी। दीपिका शो में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of Xander Cage का प्रमोशन करने आ रही हैं। कलर्स टीवी से सीईओ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपिका खुद यह बताती नजर आ रही हैं कि ‘बिग बॉस में शुरू होने जा रही है इंडिया वालों और सेलेब्रिटीज के बीच की जंग, और इस जंग में एक्शन और थ्रिल्स लेकर आ रही हूं मैं।’
Read Also: तो बात पक्की है! Bigg Boss 10 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण