बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही फैंस काफी परेशान हैं। हालांकि स्वास्थ मंत्री हर्ष वर्धन ने फिलहाल बिग बी की हालत में सुधार बताया है। इससे पहले शनिवार रात अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने दी थी। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अवेयर रहने की गुजारिश करते दिखे थे। कोरोना पॉजिटिव आने से तीन दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर  पर एक कविता शेयर की थी। जिसमें सीनियर बच्चन कहते नज़र आ रहे हैं। ‘ये वक्त ही तो है गुज़र जाएगा…’

अमिताभ बच्चन ने पढ़ी थी ये कविता

गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,

माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,

कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।

इस कविता के जरिये उन्होंने अपने करोड़ों प्रशंसकों को मुश्किल की इस घड़ी में ढांढस बंधाने का काम किया था। अब वहीं उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके लिये दुआ में करोड़ों हाथ उठ रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं परिवार में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसमें उनकी बहु एश्वर्या राय, पत्नी जया बच्चन और नातिन अराध्या बच्चन शामिल हैं।

बता दें इस बीच अमिताभ बच्चन ने नानावटी अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर डॉक्टर्स की जमकर तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से इस स्थिति में पैनिक ना होने की अपील भी की थी। वहीं अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके और उनके पिता की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लेकिन किसी को भी पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है। जिसके बाद तमाम सेलिब्रिटीज़ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते दिखे।