बाहुबली-2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है। फिल्म को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास तीन रोल में नजर आने वाले हैं। जी हां प्रभास बाहुबली में अमरेंद्र बाहुबली, महेंद्र बाहुबली और महाराजा विक्रदेव के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनकी कहानी कटप्पा सुनाते नजर आएंगे। आपने शायद ध्यान नहीं दिया हो लेकिन कटप्पा उनका जिक्र तब करते हैं जब वह बाहुबली जूनियर को कहानी सुनाते हैं।

बाहुबली की कहानी की शुरुआत महाराज विक्रमदेव के समय से शुरू होती है। वह अमरेंद्र बाहुबली के पिता और बिज्जलदेव के छोटे भाई थे। विक्रमदेव को राजा घोषित किया जाता है। एक दिन अचानक उनकी मौत हो जाती है और पीछे रह जाती है उनकी गर्भवति पत्नी। अपने पति की साजिशों को समझते हुए बिज्जलदेव की पत्नी शिवगामी राज्य की जिम्मेदारी संभालती है। अमरेंद्री बाहुबली को जन्म देते हुए विक्रमदेव की पत्नी की मृत्यु होजाती है। तब शिवगामी अमरेंद्र को अपने बेटे की तरह पालती हैं।

एस.एस.राजमौली की फिल्म बाहुबली-2 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। बजट से लेकर विजुअल इफेक्ट्स कई मामलों में बड़ी है। केवल इतना ही नहीं टाइम के मामले में भी यह खबर आगे निकल रही है। जी हां बता दें कि बाहुबली-2 दो घंटे पचास मिनट लंबी फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर ने इस बारे में बात की। बता दें कि इस फिल्म का पहला हिस्सा यानी बाहुबली:द बिगनिंग दो घंटे 38 मिनट लंबी थी।

एक तरफ जहां फैन्स फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म की लंबाई सुनकर अब लोग यह सोचने में बिजी हो गए हैं कि आखिरकार फिल्म में क्या-क्या दिखाया जाना है। आजकल जहां फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को शॉर्ट और क्रिस्पी रखना पसंद करते हैं वहीं राजामौली ने फिल्म को अच्छा खासा डिटेल में बनाया है।