शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 26 अगस्त को दो साल की होने जा रही मीशा इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय भी हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीशा ने अपने दादा पंकज कपूर के साथ समय बिताया। अपने दौर के सबसे शानदार कलाकार में शुमार पंकज ने मीशा के साथ पतंग भी उड़ाई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीरा ने पंकज कपूर और मीशा की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की। मीरा ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा – ‘बाबा के साथ पतंगबाज़ी का मज़ा। ये स्वतंत्रता दिवस है।’

गौरतलब है कि मीरा अपना दूसरा बेबी भी एक्सपेक्ट कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में वोग को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सेकेंड प्रेगनेन्सी बेहद खास है क्योंकि इस बार उनकी इस यात्रा में मीशा भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में किसी ज़िंदगी को लाने की क्षमता रखना बेहद अद्भुत अनुभव है। इस बार ये यात्रा बेहद खास है क्योंकि मुझे इस यात्रा में मीशा का साथ मिला है। वो जानती है कि मेरे अंदर एक बेबी है और वो रोज़ मेरे पास आकर उसे हाय बोल कर जाती है।

Kite flying with Baba! It’s a happy Independence Day! 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर बत्ती गुल और मीटर चालू नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वे श्रद्धा कपूर के अपोज़िट नज़र आएंगे। हाल ही में मीरा भी पहली बार कैमरे के सामने एक्ट करते हुए नज़र आईं थी। मीरा ने अपना पहला कमर्शियल स्किन केयर ब्रान्ड ओले के लिए किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन लिखा था- ‘मां होने का मतलब यह नहीं है कि आप खुद को भूल जाएं। मैंने ओले स्किन ट्रांसफॉर्मेशन का 28 दिनों का चैलेंज लिया और यह है मेरी दोबारा जन्म की कहानी।’

Unknown Facts About Kajol, Kajol Lesser Known Facts, Kajol Interesting facts, funny things about Kajol, kajol happy birthday, kajol instagram

https://www.jansatta.com/entertainment/