हाल ही में खबर आई थी कि मनीष मल्होत्रा निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं और वो मीना कुमारी पर फिल्म बनाएंगे। खबर ये भी आई कि कृति सेनन इस बायोपिक में मीना कुमारी का रोल अदा करेंगी। अब खबर आई है कि यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस सकती है। खबरों के मुताबिक कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पर लीगन एक्शन लेने की तैयारी में हैं। ताजदार अमरोही मीना कुमारी के सौतेले बेटे हैं।

मीडिया से बातचीत में ताजदार अमरोही ने नाराजगी दिखाते हुए कहा, ‘इंडस्ट्री के कुछ लोग दिवालिया और चोर हैं। उन्हें हमारे डोमेन में घुसने का कोई राइट नहीं है। वे महज चोर ही नहीं बल्कि डाकू भी हैं। मेकर्स ने मेरे कंसेंट के बिना ये फिल्म अनाउंस कर दी है, इसे रोकने के लिए मैं कोर्ट जाऊंगा। मैं और मेरी सिस्टर इनके खिलाफ केस करेंगे।

Jawan: ‘बेकरार करके’ पर मेट्रो में किए डांस को शाहरुख खान ने खुद किया था कोरियोग्राफ!

आपको बता दें, अभी तक इस फिल्म को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार होंगे।

बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था। महज 33 साल के करियर में एक्ट्रेस ने 90 से ज्यादा फिल्मों मेंकाम किया। जिसमें एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में शामिल रहीं। उन्होंने ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘काजल’, ‘परिणीता’ और ‘पाकीजा’ जैसी फिल्में की हैं। महज 38 साल की उम्र में ज्यादा शराब पीने की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया था।

बात करें कृति सेनन की तो उनकी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ थी, जो निगेटिव रिव्यूज के साथ फ्लॉप रही। हाल ही में कृति सेनन ने अनाउंस किया है कि वो प्रोड्यूसर बन गई हैं। उन्होंने अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की घोषणा की है। कृति के बैनर की पहली फिल्म दो पत्ती है, जिसमें काजोल लीड रोल में नजर आएंगी।