मीटू मूवमेंट की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई महिलाएं सामने आई हैं और अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में खुलकर बता रही हैं। नाना-तनुश्री मामला, विनता नंदा -आलोक नाथ मामले के बाद साजिद खान पर भी कई महिलाओं ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। डायरेक्टर साजिद खान पर अब तक तीन महिलाएं गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। वहीं अब चौथी महिला सामने आई है। एक्ट्रेस सिमरन सूरी साजिद पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि साजिद खान ने उन्हें कास्ट करने की आड़ में उनके साथ बदतमीजी की। वहीं डायरेक्टर ने उन्हें घर बुलाकर एक्ट्रेस को कपड़े उतारने के लिए कहा।
सिमरन सूरी कहती हैं, ‘5 साल पहले उस वक्त शायद हाउस फुल रिलीज होने वाली थी। तब साजिद का फोन मेरे पास आया था। उन्होंने कहा था कि वह ‘हिम्मत वाला’ बना रहे हैं। उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मैं इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहा हूं। ऐसे में उन्होंने मुझे बुलाया, उन्होंने कहा कि आप आओ मुझसे मिलने। मैं काफी एक्साइटेड थी कि फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान ने मुझे खुद फोन कर बुलाया है। जब मैं वहां गई तो वह उनका ऑफिस नहीं था। जूहू में उनका घर था।’
#BREAKING | @SimplySajidK asked me to strip for a role: @29simran tells @shreyadhoundial | #MeTooIndia pic.twitter.com/tX4BKCCbwS
— News18 (@CNNnews18) October 12, 2018
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘वह उस वक्त अपनी सेंडो में थे। मैंने सोचा कि यह एक प्रोफेशनल मीटिंग है, वह ठीक से तैयार क्यों नहीं हुए। तभी उन्होंने कहा कि मेरी बॉडी कैसी लगी? मैंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। उसके बाद उन्होंने मुझसे कुछ सवाल करने शुरू कर दिया। उन्होंने कहा सिमरन मेरे लिए कपड़े उतारो। मैं शॉक हो गई। मैंने कहा ये आप क्या कह रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं एक डायरेक्टर हूं और मुझे तुम्हारी बॉडी देखनी होगी। तो तुम कपड़े उतारो मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं। मैंने उस कमरे में कुछ तस्वीरें देखीं जिसमें जैकलीन उन्हें हग और किस कर रही थीं। तब मैंने कहा कि आपके पास इतनी सुंदर गर्लफ्रेंड है, आप ऐसे क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि हां है, लेकिन मैं एक डायरेक्टर हूं इसलिए मुझे हक है कि मैं तुम्हारी बॉडी देखूं। इसके बाद मैं काफी नाराज हो गई। तब वह मेरे पास आए और मेरे सीने में उंगली कर कहा कि मुझे क्लीवेज दिखाओ। तभी मैं उनपर चिल्लाई और उन्हें गालियां देने लगी। ऐसे में उन्होंने कहा कि धीरे बोल धीरे बोल मेरी मां दूसरे कमरे में है।’
सिमरन कहती हैं, ‘इस हरकत के बाद मैंने उन्हें बहुत गालियां दी और कहा कि अब मुझे दोबारा फोन मत करना। मैंने तब उसका नंबर डिलीट कर दिया। तभी उन्होंने कुछ घंटों बाद दोबारा फोन किया। मैंने उठाया और पूछा कौन? उन्होंने कहा कि मेरा नंबर डिलीट कर दिया? उन्होंने कहा कि अगर हमें साथ काम करना है तो हमें एक दूसरे को जानना होगा। मैंने फिर उन्हें अब्यूज किया और चेताया कि दोबारा फोन न करें। वह उनका आखिरी कॉल था।’