इन दिनों पूरे देश में मीटू कैंपेन को लेकर चर्चा हो रही है। बॉलीवुड के अलावा अन्य सेक्टर की महिलाएं भी अपने साथ हुए यौन शोषण की दास्तां को इस कैंपेन के जरिए शेयर कर रही हैं। वहीं एक ट्विटर यूजर ने डायरेक्टर रीमा कागती पर फिल्म ‘गोल्ड’ के दौरान मौनी रॉय को हैरेस करने की बात कही है। जिसके बाद मौनी ने ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया है।
दरअसल कोंकणा सेन शर्मा ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि भारतीय सिनेमा की 11 महिला फिल्ममेकर ने मिलकर तय किया है जिस शख्स पर हैरेसमेंट के आरोप सिद्ध होते हैं, भविष्य में यह लोग उसके साथ काम नहीं करेगी। जिसमें रीमा कागती का नाम भी शामिल है। कोंकणा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ”ओह अब बहुत हुआ पाखंड, रीमा कागती को कि खुद फिल्म ‘गोल्ड’ के दौरान मौनी रॉय को हैरेस करने के लिए जानी जाती हैं। क्या सभी लोग अंधे हैं? और वह इसका हिस्सा है??”
यूजर का जवाब देखने के बाद मौनी रॉय भड़क उठी। मौनी ने यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा- ”मुझे फिल्म ‘गोल्ड’ के दौरान किसी भी हैरेस नहीं किया न डायरेक्टर और न ही किसी अन्य शख्स ने। मुझे उम्मीद है कि इसके बाद रीमा कागती के द्वारा मुझे हैरेस किए जाने की बकवास बंद हो जाएगी। रीमा कागती उन महिलाओं से दूर हो रही हैं जिन्होंने गलत किया है।”
कुछ दिन पहले मौनी रॉय ने मीडिया से बातचीत में मीटू कैंपेन को लेकर कहा था, ”मुझे लगता है कि उन्हें अपने मामलों को कोर्ट लेकर जाना चाहिए। लेकिन यह तभी होगा जब आप वर्तमान स्थिति के बारे में बात करेंगे। क्योंकि यहां पर कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जो कई साल पहले सामने आए थे लेकिन उनका कोई सबूत और गवाह नहीं था। जिसकी वजह से उन्हें न्याय मिलने में देरी हुई।”