मर्लिन मुनरो, 1950 और 60 के दशक का वो नाम जिसने पूरी दुनिया ही नहीं भारत में भी काफी सुर्खियां बटोरीं। वैसे तो मर्लिन अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर थीं लेकिन उस दौर में भी पूरी दुनिया में सेक्स सिंबल के तौर पर फेमस थीं। इंडिया में भी कई दशकों तक इस हॉट एक्ट्रेस को लेकर काफी जिज्ञासा रही। कई किताबें लिखीं गई। हर किसी को उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना था। सबसे ज्यादा चर्चा रहती थी कि मर्लिन क्या पहनती थी, कौन सा फैशन प्रोडक्ट इस्तेमाल करती थी और तो और ये भी लोग जानना चाहते थे कि मर्लिन का किस किस से सीक्रेट रिलेशनशिप रहा।
आइए जानते हैं उनके सुपरस्टार बनने की कहानी
मर्लिन का बचपन तंगहाली में गुजरा। मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और पिता कौन था किसी को पता नहीं। पूरा बचपन एक रिश्तेदार से दूसरे रिश्तेदार के घर गुजरा। छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया। मर्लिन पर लिखी कई किताबों में जिक्र है कि जब वह किशोर हुईं तो घर-घर काम किया करती थीं। वह लोगों की नजरों और हरकतों से काफी परेशान थीं। इस बीच एक युवक से इनकी शादी हुई लेकिन तकदीर तब भी न बदली। वह अपनी सास के साथ एक फैक्ट्री काम करने जाने लगीं। इसी बीच किस्मत से एक फेमस फोटोग्राफर ने मर्लिन की फोटो खींची और वह फोटो एक मैगजीन में छप गई।
बस किस्मत यहीं से पलट गई। उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। अब मर्लिन का एक बड़ी हीरोइन बनने का सपना पूरा होने की राह पर थी। मर्लिन हॉलीवुड में मौका तलाशने लगीं। शुरू में उनको मौके कम चांस मारने वाले ज्यादा मिले। यानी उनकी खूबसूरती उनके लिए वरदान थी तो श्राप भी। खैर मंजिल को लेकर मर्लिन डटी रहीं। शुरुआती फिल्मों में औसत दर्जे का प्रदर्शन रहा। उन्होंने खुद को सुधारा। उनके लिए सबसे खास हथियार थी उनकी सुंदरता। अब उनकी खूबसूरती का नशा पूरी दुनिया पर चढ़ चुका था। फिल्में भी सुपरहिट होने लगीं थी. पैसा भी बरसने लगा था. सारे शौक पूरे हो रहे थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति से इश्क खूब चर्चा में रही
मर्लिन की खूबसूरती का जादू बड़े-बड़ों को घायल कर रहा था, उसी वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी का भी उन पर दिल आ गया। मर्लिन भी उनके करीब आई। दोनों के बीच अतरंगी संबंधों की भी खूब चर्चा हुई थी। मर्लिन ने कैनेडी के लिए उनके बर्थडे पर स्पेशल सॉन्ग भी गाया था, जिसने उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरीं।
मर्लिन की फेवरेट लिस्ट में थे आइंस्टीन
शैली विंटर्स जोकि मर्लिन के दौर में ही हॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, ने एक बार जबरदस्त खुलासा किया। एक शूटिंग के सिलसिले में रूममेट रहीं विंटर्स ने बताया कि मर्लिन ने एक बार ऐसे मर्दों की लिस्ट बनाई जिनके साथ वह सोने की इच्छा रखती हैं। खुद विंटर्स चकित रह गईं ये देखकर कि उस लिस्ट में ज्यादातर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग थे और उनमें अलबर्ट आइंस्टीन भी थे। आइंस्टीन को लेकर उनका प्यार उनके मरने के बाद पता चला जब उनकी सफेद रंग की पियानो में आइंस्टीन की तस्वीर दिखी।
नींद की गोलियों ने ली जान
मर्लिन की मौत 36 साल की छोटी सी उम्र में हो गई। अभी तो वो यूनिवर्सल सिलेब्रिटी का तमगा लिए जी ही रहीं थीं कि अचानक खबर आई कि उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नींद की गोलियां ज्यादा लेने से उनकी मौत हुई। दरअसल अपने जीवन में तीन नाकाम शादियों और संघर्षपूर्ण जिंदगी से इतने अवसाद में थीं कि सालों से सो ही नहीं पा रही थीं। उन्हें लगातार नींद की गोलियां लेनी पड़ती थीं। और यही उनकी मौत की वजह बनी। हालांकि कुछ किताबों और लेखों में जिक्र है कि उन्हें सीआईए ने मरवा दिया। रहस्य बरकरार है।