राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) हमेशा से ही पक्षपात करता रहा है।
मनोज जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ के साथ दर्शकों से रूबरू होंगे।
मनोज ने कहा, “सेंसर बोर्ड हमेशा पक्षपात करता रहा है..इसमें नया क्या है? जब से इसका गठन किया गया है, तब से वह पक्षपातपूर्ण रहा है। हमेशा ही उनके और फिल्म निमार्ताओं के बीच लड़ाई चलती रही है। उनका काम केवल फिल्मों को प्रमाणित करना है उन्हें सेंसर या प्रतिबंध करना नहीं।”
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज ने बताया कि उन्होंने इसकी पटकथा की वजह से फिल्म को साइन किया था।
‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ 48 मैराथन पूरे करने वाले बुधिया सिंह की बॉयोपिक है।
वायकॉम 18 मोशन पिक्च र्स और कोड रेड फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में तिलोत्तमा शोम और मास्टर मयूर भी नजर आएंगे।