सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने तीन महीने के बेटे आहिल के कपड़े डिजाइन करने के लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को थैंक्यू कहा। मनीष मल्होत्रा ने बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी के लिए आहिल की ड्रेस डिजाइन की थी। मनीष ने आहिल की उम्र को देखते हुए उनके लिए बेहद सॉफ्ट फैब्रिक में एक ब्लू  कुर्ता और व्हाइट पजामा बनवाया। अर्पिता को बेटे की यह ड्रेस बेहद पसंद आई। उन्होंने इस ड्रेस में आहिल की एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो के साथ अर्पिता ने लिखा , “आहिल की पहली इफ्तार पार्टी। इतनी सुंदर ड्रेस के लिए शुक्रिया मनीष। आपका सबसे नन्हा ‘क्लाइंट’।”

 

ब्लू कुर्ता पजामा में हीरो लग रहे थे आहिल