Manikarnika: The Queen of Jhansi:  कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर खबर आ रही है कि सोनू सूद इस फिल्म से किनारा कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस कंगना रनौत के रवैये से परेशान होकर सोनू ने ऐसा किया है। ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर कृष की पीरियड फिल्म से वॉक-आउट कर लिया है। ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग पूरी नहीं हुई है ऐसे में फिल्म के लटकने का खतरा मंडरा रहा है।

बॉलीवुड हंगामा के हवाले से खबर है कि शूटिंग के वक्त कंगना ने कुछ कास्ट मेंबर्स को नीचा दिखाया। कंगना ने सोनू को बताने की कोशिश की कि उन्हें सेट पर क्या करना है। सोनू एक अनुभवी और टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने अब तक तमिल-तेलुगू और हिंदी में कई फिल्मों में काम किया है, ऐसे में सोनू ने इस फिल्म से तौबा कर ली। फिल्म सेट से एक सोर्स द्वारा बताया गया- ‘हां सोनू फिल्म छोड़ चुके हैं। अब वह मणिकर्णिका का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस बाबत फिल्म प्रोड्यूसर को भी अपना फैसला बता दिया है। उनके हिसाब से …जिसे लगता है कि वह डायरेक्शन के बारे में सब जानती हैं जबकी उनके पास कोई क्वॉलिफिकेशन नही हैं। ऐसे में कंगना को ऑफीशियली डायरेक्शन का हिस्सा दे दिया गया है। ऐसे में सोनू ने भी फिल्म से क्विट कर लिया।’

बता दें, इस फिल्म में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे के अलावा एक्टर सोनू सूद एक अहम किरदार में थे। सोर्स ने बताया- ‘जब सोनू को यह किरदार दिया गया था, उस वक्त कंगना ने सोनू के रोल को साइज में छोटा करना चाहा था।’

https://www.jansatta.com/entertainment/