Manikarnika: The Queen of Jhansi Movie Song: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जल्द ही दर्शकों से मिलने सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना के अलावा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोकंडे भी हैं। इस फिल्म से अंकिता अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत कर रही हैं। मणिकर्णिका में अंकिता ‘झलकारी बाई’ के किरदार में हैं। इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी।

कई बार फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भी घिरी रही। ऐसे में अब जाकर फिल्म  का पहला गाना दर्शकों को देखने को मिला है। मणिकर्णिका के पहले गाने में कंगना का शूरवीर वाला अवतार देखने को मिल रहा है। कंगना एक योद्धा की भांति तलवार और ढाल के साथ ध्यान लगा कर अभ्यास करती दिख रही हैं। साथ ही गाने में कंगना के साथ कई सारे लोग तलवार अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।  कंगना के चेहरे पर वह तेज और आक्रोश देखने को मिल रहा है, जो उस वक्त अंग्रेजी हुकूमत के लिए लक्ष्मीबाई के चेहरे पर रहा होगा।

इस गाने को शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी ने बनाया है। गाने को अपनी आवाज शंकर महादेवन ने दी है। गाने में एक अलग सा जादू है जो कि वीररस को उभारता है, दिल में देशभक्ति की भावना को जगाता है और दुश्मन को जड़ से खत्म करने का जोश पैदा करता है। गाने के लिरिक्स प्रसून जोशी के हैं। यहां देखें फिल्म Manikarnika का यह गाना:-

फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का विजय भव: गाना ट्विटर अकांउंट पर शेयर करते हुए इसे बहुत ही जबरदस्त कैप्शन दिया है। कैप्शन में लिखा गया है- जब बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है।’