अंकिता लोखंडे फिल्म मणिकर्णिका में नजर आ रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। इस फिल्म में कंगना रनौत भी अंकिता के साथ काम कर रही हैं। फिल्म में कंगना झांसी की रानी और अंकिता झलकारी बाई के किरदार में हैं। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अंकिता लोखंडे को लेकर खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने जा रही हैं। बी टाउन में सेलेब्स इन दिनों एक के बाद एक शादी कर रहे हैं।

तो क्या ऐसे में एक्ट्रेस अंकिता ने भी शादी का मन बना लिया है? बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता साल 2019 में शादी कर सकती हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे कथित तौर पर मुंबई के एक बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। ऐसे में खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दिनों अंकिता विक्की और उनकी फैमिली के साथ वक्त गुजार रही हैं, अंकिता और और विक्की की बहन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी है।

बता दें, इन दिनों एक्ट्रेस अंकिता अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में अंकिता फिल्म की प्रमोशन में काफी वक्त दे रही हैं। अंकिता टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में सबसे पहले नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद ही एक्ट्रेस को दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली। इस सीरियल में अंकिता के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने करियर की शुरुआत की। काय-पो-छे और एमएस धोनी के बाद केदारनाथ जैसी फिल्में करने वाले एक्टर सुशांत सिंह अंकिता के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

टीवी सीरियल में साथ काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती काफी गहरा गई थी। सफलता की सीड़ी चढ़ते-चढ़ते अंकिता और सुशांत दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता सुशांत से बेहद प्यार करती थीं।

हाल ही में सुशांत ने ट्विटर पर अंकिता के एक पोस्ट पर कमेंट किया। राजपूत का कमेंट देख अंकिता के फैन्स काफी हैरान थे। दरअसल, सुशांत ने अंकिता को बड़े पर्दे पर अपना नया सफर शुरू करने पर बधाई दी थी। ऐसे में फैन्स के मन में एक बार फिर से आशा जाग गई थी कि शायद ये जोड़ी एक बार फिर से साथ हो गए हैं।

Manikarnika, Manikarnika Trailer, Manikarnika - The Queen Of Jhansi Trailer out, Manikarnika Kangana Ranaut, Kangana Ranaut Manikarnika, Kangana Ranaut movie Trailer, मणिकर्णिका ट्रेलर, कंगना रनौत
ये 7 दमदार डायलॉग्स कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ में लगाएंगे चार चांद

बिटिया ईशा संग खूबसूरत पलों को जीते दिखे नीता और मुकेश अंबानी, देखें तस्वीरें