मणिरत्नम ने अपनी काटरू वेलीदई की पहला पोस्टर रिलीज किया है। मणिरत्न की इस फिल्म में ए.आर रहमान ने म्यूजिक दिया है। इस फिल्म में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कार्थी के साथ अदिति राव काम कर रही हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी। इस फिल्म के साथ मणि रत्नम और ए.आर रहमान की एवरग्रीन जोड़ी की वापसी होने जा रही है। मणि रत्नम यह फिल्म अपने बैनर मद्रास टॉकीज के तले बना रहे हैं।

 

 

फिल्म के पोस्टर से फिल्म के मूड की पहली झलक देखने को मिल रही है। फिल्म में कार्थी एक पायलट के रोल में हैं जो अदिति राव हैदरी के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में आर.जे बालाजी भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म का 40 दिन का शूटिंग शेड्यूल ऊटी में चल रहा है और फिल्म साल के आखिर तक रिलीज भी हो जाएगी। यह फिल्म तेलगु, तमिल और मलयालम में साथ रिलीज होगी।