बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति व फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में ओनिर ने लिखा, “बहुत जल्दी चले गए। हमने आज सुबह फिल्म निर्माता राज कौशल को खो दिया। बहुत ही दुख की बात है। वह मेरी फिल्म ‘माय ब्रदर निखिल’ के प्रोड्यूसर थे। वह उनमें से थे जो हमारे नजरिये पर विश्वास करते थे और हमारा समर्थन करते थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।”

ओनिर के अलावा एक्टर रोहित रॉय ने भी उनके निधन को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। उन्होंने कहा, “राज का आज सुबह हार्ट अटैक के कारण 4:30 बजे निधन हो गया। वह अपने घर पर ही थे, परिवार वाले कुछ मेडिकल मदद ले पाते। इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।”

बता दें कि फिल्म निर्माता राज कौशल अपनी पत्नी मंदिरा, बेटे वीर और बेटी तारा के साथ रहते थे। उनके निधन को लेकर टीवी पर्सनालिटी रोशन अब्बास ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “राज कौशल से जुड़ी खबर सुनी। मैं आपको बहुत याद करूंगा। आपके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।”

फिल्म निर्माता राज कौशल के करियर की बात करें तो उन्होंने सिनेमा में रहते हुए करीब तीन फिल्में प्रोड्यूस की थीं, जिसमें ‘प्यार में कभी-कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ शामिल हैं। अपने करियर की शुरुआत राज कौशल ने एक कॉपी राइटर के तौर पर की थी।

वहीं फिल्मों में राज कौशल ने कदम सुभाष घई की ‘त्रिमूर्ति’ और मुकुल आनंद के फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए रखा था। साल 1998 में राज कौशल ने एक विज्ञापन प्रोडक्शन कंपनी की भी शुरुआत की थी, जिसके जरिए उन्होंने अब तक करीब 800 विज्ञापन बनाए थे।

मंदिरा बेदी और राज कौशल की बात करें तो वे 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2011 में मंदिरा बेदी ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा। वहीं बीते साल जुलाई में मंदिरा बेदी और राज कौशल ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा।