The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस वीकेंड मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर नजर आएंगी। 80 के दशक के जश्न में द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में ये सेलेब्स खूब हंसते हुए दिखेंगे। एपिसोड के लिए एक नया प्रोमो मंगलवार को ऑनलाइन शेयर किया गया था, और इसमें तीनों अभिनेत्रियों को होस्ट कपिल शर्मा और शो के अन्य कलाकारों के साथ अच्छा समय बिताते हुए दिखाया गया है।
प्रोमो में, कपिल ने मंदाकिनी की सबसे यादगार फिल्म, ‘राम तेरी गंगा मैली’ का जिक्र करते हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था, वहीं उनके बेटे राजीव कपूर फिल्म में लीड रोल में नजर आते हैं। राम तेरी गंगा मैली को लेकर कपिल शर्मा ने मंदाकिनी के साथ मजाक किया। यह फिल्म अपनी रिलीज़ के समय काफी विवादों में थी क्योंकि फिल्म में मंदाकिनी के कई ‘बोल्ड’ सीन थे।
इस बात का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था। शादीशुदा लोग उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, तो वो अपने पर्स में अपनी पत्नी की तस्वीर के पीछे उनकी तस्वीर छिपाकर रखते थे। उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने उसे देखा?’ आदमी झूठ बोलता और कहता कि उन्होंने नहीं देखा। तब पत्नी बोलती है कि मैंने भी नहीं देखा था लेकिन अभी आपकी पर्स में उसकी फोटो देखी।’
कपिल ने जैसे ही ये कहा, मंदाकिनी शर्म से लाल हो गईं और हंस पड़ीं, कपिल ने मजाक में कहा कि संगीता की कई फिल्मों में अपराध से संबंधित टाइटल हैं जैसे कातिल, जुर्म, हथियार, कपिल ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी है या फिर जेल से छूटे हुए क्रिमिनल्स ने।
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए सेलेब्रिटीज आते हैं। कॉमेडी शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।