2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर ममता बनर्जी के पार्टी तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसदों नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ही नेत्रियां बंगाली फिल्म जगत से आईं थीं और दोनों ने ही 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से लोकसभा का चुनाव जीता था। मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से निर्वाचित हुईं तो वहीं नुसरत जहां बशीरहाट से सांसद बनीं। दोनों के वेस्टर्न लुक्स और दोस्ती के खूब चर्चे हुए और आज भी होते हैं। उनके वेस्टर्न लुक्स को लेकर कुछ लोगों ने आलोचना भी की।
यही नहीं, चुनाव से पहले जब वो चुनाव प्रचार के लिए जींस- टी शर्ट में जाती थीं तो उन्हें कहा जाता था कि ऐसा करने से उन्हें वोट नहीं मिलेगा। मिमी चक्रवर्ती ने ये बात रजत शर्मा के शो, ‘आपकी अदालत’ में बताई थी। उन्होंने कहा था, ‘जिस दिन मेरा कैंडीडेचर डिक्लेयर हुआ था उस दिन मैं जींस और टी शर्ट पहनकर गई तो मुझे कहा गया कि जींस और टी- शर्ट मत पहनो, तुम्हारा वोट कम जाएगा।’
मिमी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने घर जाकर अपना पहनावा बदल लिया और वो सूट- सलवार में प्रचार करने लगीं। लेकिन दो तीन बाद उन्होंने फिर से जींस टी- शर्ट ही पहना तो फिर से सवाल उठने लगे थे। उन्होंने बताया, ‘दो तीन दिन हो गए तो मैंने सोचा कि ठीक है अब मैं जींस पहन लेती हूं लेकिन लोगों ने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकती, उससे वोट कम होगा। मैंने कुछ भी किया, कुछ भी कहा, कुछ पहनना चाहा तो लोगों ने हमेशा यही कहा कि वोट कम जाएगा।’
मिमी का कहना है कि फ़िल्मों में उन्होंने हर तरह के कपड़े पहने, हर तरह का रोल किया तब सबने प्यार किया लेकिन अब लोगों में जानें क्यों नफरत भर गया है। उन्होंने रजत शर्मा से ही पूछ लिया, ‘मैं इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट्स पढ़ती हूं तो उसमें अब्यूज, नफरत ज्यादा है पता नहीं मुझमें ऐसा क्या बदलाव आ गया जो लोग इतने जजमेंटल हो गए।’ उनकी इस बात पर रजत शर्मा ने कहा कि ये बात को उनके ट्रोल्स ही बता पाएंगे।
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां को अक्सर साथ में ही देखा गया है। जब दोनों सांसद बनीं थीं तब संसद के सामने वेस्टर्न लुक में खींचा गया दोनों का फोटो काफी वायरल हुआ था और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। लोगों का कहना था कि एक सांसद होने के नाते इस तरह के कपड़े पहनकर संसद के सामने ऐसे पोज देना बहुत गलत है। हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया था।
जब सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने तुर्की के शहर इस्तांबुल में शादी की तब मिमी भी उनके साथ गईं थीं। लेकिन पिछले दिनों दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे। दरअसल दोनों सांसदों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्ती में विश्वासघात और धोखे की बात से जुड़ी पोस्ट्स की थी। दोनों एक समय पर ही ये पोस्ट्स कर रहीं थीं इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।