Tamilrockers Leaks Mamangam Full movie online to Download: साउथ स्टार Mammootty की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Mamangam को तमिलरॉकर्स (TamilRockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने एर्नाकुलम (Ernakulam) पुलिस स्टेशन में एंटी पायरेसी केस दर्ज करा दिया है। रविवार को Mamangam मेकर्स ने पाइरेसी साइट्स केखिलाफ ये सख्त कदम उठाया। मेकर्स ने आरोप लगाया है कि इलीगली उनकी फिल्म को इंटरनेट पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया।

पिछले हफ्ते ही मलयालम फिल्म ममंगम बड़े पैमाने पर रिलीज की गई है। इस फिल्म को कुल 45 देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म टीम के 30 लोगों को इस बारे में खबर हुई कि उनकी फिल्म को बिना इजाजत के गैर कानूनी ढंग से इंटरनेट पर अपलोड किया गया। साथ ही कहा गया कि पुलिस को इस बारे में भी डिटेल्स दी गई हैं कि इन सबके पीछे किसका हाथ है। बता दें, तमिलरॉकर्स अकसर नई नई फिल्मों को ऑनलाइन कर देता है। इससे पहले भी इस पाइरेसी साइट ने ढेरों फिल्मों के साथ ऐसा किया है। यह एक संगीन अपराध है जिसके खिलाफ पूरी इंडस्ट्री है।

इस बारे में सरकार से कई बार कहा गया कि मामले में सख्स कदम उठाए जाएं। लेकिन अभी तक फिल्में लीक करने वाले लोगों को पकड़ा नहीं जा सका है। हां समय समय पर इस कारोबार में लगे छुटपुट लोग पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ें हैं। लेकिन गिरोह का मेन मास्टरमाइंड अभी भी दुनिया के किसी कोने में छिपा है।

इस फिल्म के मेकर्स को पहले से ही डर सता रहा था कि कहीं उनकी इस फिल्म के साथ भी वह अंजाम न हो जो इन दिनों बाकी नई रिलीज फिल्मों के साथ होता आ रहा है। इसके लिए मेकर्स ने कड़े कदम उठाए थे। खबरें थीं कि फिल्म Mamangam के प्रोड्यूसर्स पहले ही अपनी अपील लेकर मद्रास हाईकोर्ट जा पहुंचे थे।

वहां जाकर उन्होंने हाईकोर्ट से गुजारिश की कि कोर्ट पाइरेट वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लें। तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेटेड वेबसाइट हर बड़ी और नई फिल्मों को लीक कर अपनी वेबसाइट पर जारी कर देती है। इससे बॉलीवुड समेत सभी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो चुका है।