एक्‍ट्रेस मल्‍ल‍िका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों को खारिज किया है। उन्‍होंने टि्वटर के जरिए अपनी शादी से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मल्‍लि‍का ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्‍सेनफैन्‍स से शादी कर ली है। बताया गया कि शादी पेरिस में एक निजी कार्यक्रम में हुई। रिपोर्ट में मल्‍ल‍िका के पिता मुकेश लांबा के हवाले से कहा गया कि कपल जल्‍द ही भारत में रिसेप्‍शन देगा।

READ ALSO: एक्ट्रेस मल्लिका को हुआ इश्क, कहा-प्यार में होना दुनिया का सबसे अच्छा एहसास

मल्‍लिका ने टि्वटर पर लिखा, ”यह सही नहीं है। कृपया अफवाहें न फैलाएं। मैं अपनी फिल्‍म टाइम रेडर्स के लिए केन्‍स जा रही हूं। जिस दिन मैं शादी करूंगी, आप सबको इनवाइट करूंगी।”

READ ALSO: ‘जलेबी बाई’ मल्लिका शेरावत ‘कान्स’ जाने को बेकरार

मल्‍ल‍िका के ट्वीट्स

PHOTOS: मल्लिका शेरावत को ओम पुरी ने किया ‘अनकंफर्टेबल’

मल्‍ल‍िका ने कुछ दिन पहले अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ यह फोटो शेयर की थी।

READ ALSO: यह क्या ‘द्रौपदी’ बनना चाहती हैं मल्लिका शेरावत!