निर्देशक केसी बोकाड़िया अपनी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका शेरावत के काम से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, मैं उनकी क्षमता जानता हूं और मैं उनसे बेहतर काम ले सकता हूं। मैं उनसे ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ से भी बेहतर काम ले सकता हूं। मैंने बतौर कलाकार उनमें क्षमता देखी है। वह एटम बम हैं।

Mallika Sherawat, K C Bokadia, Dirty Politics, Om Puri
निर्देशक केसी बोकाड़िया अपनी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका शेरावत के काम से काफी प्रभावित हैं

 

उन्होंने कहा, उन्हें बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं मिला, जितने की वह हकदार हैं।