अगर आप बॉलीवुड की ग्रेसफुल और क्लासी एक्ट्रेसेज के बारे में बात करें तो उनमें एश्वर्या राय का नाम जरूर आता है। वह एक ऐसी बॉलीवुड पर्सनैलिटी हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कभी कोई चीप या हल्की हरकत नहीं की। एश्वर्या की यही साफ इमेज एक वजह है जिस कारण एक मलेशियाई दुकान दार को भारी जुर्माना देना पड़ गया। एश्वर्या ने घड़ियों की एक ब्रांड के लिए फोटो शूट किया था। मलेशिया के इस आदमी की भी घड़ियों की दुकान थी। इसलिए इसने उसी के पोस्टर्स अपनी दुकान पर लगा दिए थे। वहां की लोकल काउंसिल को ये पोस्टर सेक्सी लगे और उन्होंने इन्हें दुकान से हटवा दिया। लेकिन केवल इतना ही नहीं इस दुकानदार को एश्वर्या का पोस्टर लगाने के लिए जुर्माना भी देना पड़ा। हालांकि दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह पोस्टर्स उसे मैनुफैक्चरर ने दिए हैं। लेकिन काउंसलि ने उसकी एक नहीं सुनी। उनका कहना था पोस्टर्स युवाओं के दिमाग पर गलत असर डाल सकते हैं। इसलिए वो पोस्टर हटाने के अपने आदेश पर अड़े रहे। साथ ही भारी जुर्माना भी देना पड़ा।

बता दें कि एश्वर्या जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एश्वर्या के अलावा अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म से रणबीर और एश्वर्या के कुछ रोमैंटिक सीन की तस्वीरें सामने आई थीं। जिस पर बच्चन फैमिली ने आपत्ति भी जताई थी। इससे पहले ऐश्वर्या फिल्म सरबजीत में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म एक असल कहानी पर बनी थी।