Malang Title Song: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya roy Kapur) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मलंग को लेकर चर्चा में हैं। मलंग में उनके साथ दिशा पटानी (Disha Patani) पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी। हाल ही में मलंग का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस सहित सिलेब्रिटीज से बेहद प्यार मिला था ।16 जनवरी को फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘मलंग’ भी सामने आ गया है, जो बेहद शानदार नजर आ रहा है। मलंग के इस टाइटल ट्रैक को वेद शर्मा ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसके बोल कुणाल वर्मा और हर्ष लिंबाचिया ने लिखे हैं। फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की कैमिस्ट्री इस सॉन्ग में देखते ही बन रही है।सॉन्ग को यूट्यूब पर महज कुछ ही घंटों मे 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं फैंस को भी ये गाना खूब भा रहा है और वो तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

बात करें फिल्म की तो मलंग एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसको आशिकी 2 जैसी म्यूजिकल लव स्टोरी बनाने वाले डॉयरेक्टर मोहित सूरी  डॉयरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के साथ अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे अभिनेता भी नजर आएंगे। इस फिल्म में म्यूजिक कंपोजर मिथुन और अंकित तिवारी ने म्यूजिक दिया है। अब तक इस फिल्म के दो गानों को रिलीज किया जा चुका है और दोनों ही गानों को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

वहीं आदित्य रॉय कपूर को भी अरसे से एक सोलो हिट फिल्म का इंतजार है, दिशा पटानी के साथ में आदित्य रॉय कपूर की यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में दिशा और आदित्य के एक किसिंग सीन की भी काफी चर्चा हो रही है। इस किसिंग सीन को शूट करने से पहले दोनों ने गोवा में इसकी ट्रेनिंग ली थी।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर इस साल मलंग के अलावा सड़क 2 में आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आयेंगे। वहीं, दिशा पटानी के लिये ये साल काफी बड़ा होने वाला है क्योंकि वो सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म राधे में उनकी लीड एक्ट्रेस बनेंगी। बता दें कि मलंग इस साल 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।