मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट फिटनेस और ग्लैमर का परफेक्ट मिश्रण है। मलाइका अरोड़ा नो मेकअप सेल्फी, इंस्टाग्राम ट्रेंड्स फॉलो करने के साथ-साथ अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग तस्वीरें पोस्ट करती रहतीं हैं। मंगलवार को मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान की एक तस्वीर पोस्ट की। अरहान खान के 19वें जन्मदिन पर मलाइका ने उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

मलाइका ने अरहान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो अपने बेटे की बहुत मिस कर रहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरा बर्थडे बॉय, मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं।’ मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने सेम तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हमारे फेवरेट लड़के। आई लव यू।’

अरहान मलाइका और अरबाज खान के बेटे हैं। दोनों ने साल 2016 में अलग होने की घोषणा कर दी थी और वो अलग हो गए थे। अरहान अपनी पढ़ाई के सिलसिले में विदेश में हैं। इसी साल की शुरुआत में जब अरहान पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे थे, मलाइका ने एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि दोनों एक नए सफर पर हैं।

उन्होंने अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया था, ‘हम एक नए सफर में हैं। नर्वस हैं, डर है मन में, एक्साइटमेंट है, नया अनुभव है। मैं बस इतना जानती हूं कि मैं तुम्हारे लिए सुपर डुपर प्राउड फील कर रहीं हूं। यह तुम्हारा वक्त है, अपने पर फैलाओ और अपने सपने पूरे कर लो।’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मलाइका ने बताया कि बेटे से दूर रहना उनके लिए मुश्किल काम है। उन्होंने कहा था कि वो अपने बेटे से दूर रहने की आदी कभी नहीं हो पाएंगी। मलाइका अरोड़ा के काम की बात करें तो, आखिरी बार उन्हें एमटीवी के शो, ‘सुपर मॉडल ऑफ द ईयर’ में देखा गया था।