मलाइका अरोड़ा को घूमना बहुत पसंद है और यह बात उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों से साफ हो जाता है। अलग-अलग जगहों पर घूमने वाली एक्ट्रेस अपने फैंस को अपडेट रखती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वो आइटम नंबर की क्वीन हैं और जब बात पोज देने की आती है तो अरोड़ा का कोई जवाब नहीं होता। इस समय मलाइका बाली में अपनी छोटी सी वेकेशन एंज्यॉय कर रही हैं। बाली सनसेट की तस्वीर उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बीच से एक सेल्फी शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में समुंदर नजर आ रहा है।
अपनी सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन दिया- सनी संडे। इट्स रैप। इस तस्वीर में मलाइका काफी फ्रेश लग रही हैं और अपने फैंस को भी एक वेकेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक को शेयर करती रहती हैं। अपने जिम सेशन से लेकर पार्टी की तस्वीरों को सेशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उन्होंने एक कोलाज शेयर किया है उसमें यह पता नहीं चल रहा है कि अरोड़ा ने क्या ड्रेस पहनी हुई है। इसे उन्होंने कैप्शन दिया है- बाली सनसेट्स। बाली वेकेशन से एक्ट्रेस ने अपनी अकेली की तस्वीरें शेयर की हैं।
कुछ दिनों पहले एक तस्वीर की वजह से मलाइका अरोड़ को इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया गया था। मलाइका की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था- इन दिनों यह गंदी औरत यही करती है। पहले एक रईस आदमी से शादी कर लो फिर उससे मोटी रकम ऐंठ लो। फिर उस पैसे से अईयाशियां करो। अगर तुम कमाने में सक्षम हो तो तुम्हे हर्जाने की क्या जरूरत है। मैं जेंडर की नहीं इंसान की इज्जत करता हूं।
फील गुड फैब्रिक नाम के यूजर अकाउंट से आने वाले यह कमेंट यहीं पर नहीं थमे। यूजर ने लिखा था- उसकी जिंदगी में अब छोटे कपड़े पहनना, जिम या सलून जाना और छुट्टियां मनाना ही बचा है। क्या वाकई तुम्हारे पास कोई काम-धंधा है? या सिर्फ पति के पैसों पर ऐश करती रहती हो?