एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों बी-टाउन पार्टीज़ और कई इवेंट्स में साथ नजर आते हैं। मलाइका ने अरबाज़ खान से शादी के 19 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था। उनके फैसले ने सबको चौंका दिया था। साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे। मलाइका ने बताया था कि एक समय पर जाकर दोनों साथ खुश नहीं थे और परिवार नहीं चाहता था कि वह ये फैसला इतनी जल्दबाज़ी में लें।

करीना कपूर खान के शो ‘वॉट वूमन वॉन्ट’ में मलाइका अरोड़ा ने बताया था, ‘सबने पहले कहा था कि मत करना। ऐसा होता ही है क्योंकि इस फैसले में कोई भी नहीं कहेगा कि जाओ करो। तलाक से एक रात पहले परिवार ने कहा था कि क्या तुमने पक्का फैसला कर लिया है अलग होने का। मैं किसी भी महिला को ये नहीं कहूंगी कि तलाक ले लो। लेकिन अगर आप साथ में खुश नहीं हो तो आपको अपने आत्म-सम्मान के साथ अलग हो जाना चाहिए।’

अरबाज के साथ खुश नहीं थीं मलाइका अरोड़ा: मलाइका अरोड़ा ने कहा था, ‘किसी के लिए भी ऐसे फैसले लेना आसान नहीं होता। आप हमेशा दूसरे व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। इस फैसले में दो लोग शामिल थे। हमने हर छोटी चीज का अनुमान लगाया था। अंत में जाकर हमने फैसला किया कि हमें अपने रास्ते जुदा कर लेने चाहिए। मुझे लगा कि हम अच्छे इंसान हो सकते हैं। हम लोग ऐसे रिश्ते में थे जहां अरबाज और मैं बिल्कुल नाखुश थे। ये चीज हम दोनों के जीवन पर प्रभाव डाल रही थी।’

शादी के चार साल बाद हुआ था बेटा: तलाक के फैसले पर बच्चों की प्रतिक्रिया पर मलाइका ने कहा था, ‘मेरा बच्चा भी खुश था। वह एक सही वातावरण में सांस ले पा रहा था। क्योंकि उसकी मां ज्यादा खुश थी और ज्यादा समय दे पा रही थी।’ बता दें, अरबाज और मलाइका की मुलाकात 1993 में एक कॉफी विज्ञापन के शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1998 में शादी कर ली थी। 4 साल बाद अरबाज़-मलाइका के बेटे अरहान का जन्म हुआ, लेकिन 2017 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।