बॉलीवुड अदाकार मलाइता अरोड़ा खान एफएचएम मैगजीन के सितंबर अंक के कवर पेज पर जगह पाई है। मैगजीन के कवर पेज पर मलाइका की तस्वीर के साथ Let It Rain on Malaika हेडिंग भी दी गई है।

एफएचएम मैगजीन के भारतीय संस्करण के लिए कवर पेज पर मलाइका पानी की बूंदों में भीगी हुईं नजर आ रही हैं। मलाइका ने हल्के सफेद रंग की टॉप और ब्लैक बॉटम पहन रखी है।

इससे पहले अगस्त के अंक में अदिति राव हैदरी और जुलाई के अंक में श्रुति हासन ने एफएचएम के कवर पेज पर जगह पाई था।