मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे। साल 2017 में मलाइका ने अरबाज़ खान से अपनी राहें अलग कर ली थीं। दोनों के तलाक के बाद कई वजहें निकलकर सामने आई थीं। लेकिन दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। तलाक के सवाल पर अरबाज और मलाइका अक्सर बचते हुए नज़र आते हैं।

इस बीच मलाइका और अरबाज़ का एक पुराना इंटरव्यू साजिद खान के साथ वायरल हो रहा है। यहां साजिद खान मलाइका से पूछते हैं कि आप अरबाज़ की एक ऐसी चीज बताइए जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है और एक ऐसी चीज जो आपको नापसंद है। इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, ‘मुझे सबसे ज्यादा तो इनका प्यार करने का तरीका पसंद है। ये कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं करते, लेकिन मैं फिर भी समझ जाती हूं। शायद ये हमारी बॉन्डिंग का ही नतीजा है। मुझे ये जिस तरह खुश रखते हैं और हमेशा हंसी दिलाते हैं, शायद यही अरबाज़ की सबसे अच्छी चीज है।’

मलाइका अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ‘अब अगर मैं इनकी सबसे खराब चीज के बारे में बात करूं तो वो है कि ये लापरवाह बहुत हैं। ये किसी भी सामान को घर में कहीं भी रख देते हैं और मैं इससे बहुत परेशान हो चुकी हूं। पहले इनकी लापरवाही फिर भी थोड़ी कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये बढ़ती जा रही है।’ अरबाज इसी सवाल पर कहते हैं, ‘मलाइका बहुत सारी चीजों को अच्छे से मैनेज करते हैं। मलाइका कभी अपनी गलती नहीं मानती हैं। ये सच में मुझे बहुत परेशान करता है।’

अलग होना बहुत जरूरी था: अरबाज़ खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘एक समय ऐसा भी आ गया था कि मुझे लगने लगा था कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए। मेरा बेटा उस दौरान बहुत छोटा था, लेकिन उसे हमारे घर में चल रहे माहौल के बारे में अच्छी तरह मालूम था। शायद मेरे बेटे की उम्र यही 12 साल थी तो इसलिए मुझे उसे कुछ ज्यादा बताना नहीं पड़ा था। मैंने कभी अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ाई भी नहीं की। क्योंकि मुझे लगता है कि एक मां ही ये सब चीजें अच्छे से मैनेज कर सकती है।’