एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की शादी साल 1998 में हुई थी। लेकिन साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था और अलग होने का फैसला किया था। अरबाज़-मलाइका के तलाक की खबर सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई चर्चा नहीं थी। दोनों कई बी-टाउन पार्टीज़ में साथ नज़र आते थे। दोनों की बॉन्डिंग ऐसी थी कि उन्हें बॉलीवुड के पावर कपल का नाम दे दिया गया था। इस बीच दोनों का साजिद खान के साथ एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, तब दोनों अलग नहीं हुए थे।
वायरल हो रहे इंटरव्यू में अरबाज़ खान से मलाइका को लेकर सवाल पूछे गए थे। साजिद ने सवाल पूछा ता, ‘कई लोग ऐसे सवाल करते हैं कि मलाइका इतनी स्टाइलिश है और इतने छोटे कपड़े पहनती है तो क्या अरबाज़ को बुरा नहीं लगता है।’ अरबाज़ ने जवाब दिया था, ‘मुझे सच में ये बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता क्योंकि मलाइका को पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।’
मलाइका कहती हैं, ‘पहली बात ये कि मुझे पता है कि हमारे लिमिट्स क्या हैं? मुझे पता है कि सेंशुअलिटी और वल्गैरिटी में क्या अंतर होता है। यही वजह है कि मैंने कभी इस लाइन क्रॉस नहीं की है। मैं एक ऐसी मॉडल या एक्ट्रेस हूं जिसे इन सभी चीजों के बारे में पता है। मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं। मैं कभी लोगों को हमारे ऊपर अंगुली उठाने का मौका नहीं देती हूं। हम ऐसे बिजनेस में हैं कि हम सभी को संतुष्ट तो बिल्कुल नहीं कर सकते हैं।’
आपका कोई अफेयर क्यों नहीं हुआ है? साजिद खान सवाल करते हैं, ‘अरबाज़ का आजतक एक अफेयर नहीं हुआ है। आखिर ऐसा क्यों है?’ इसके जवाब में अरबाज़ कहते हैं, ‘मेरा तो ठीक है, लेकिन जिन लोगों का होता भी है तो उन्हें भी ये अंदाज़ा नहीं होता है कि ऐसा क्यों होता है। पर्सनल लाइफ के ऊपर किसी का कोई अधिकार नहीं होता है। पर्सनल लाइफ किसी को प्रभावित नहीं करती है। जो व्यक्ति उन चीजों को फेस कर रहा होता है तो ये उसी को पता होता है। दूसरों के जीवन पर कमेंट करने का किसी के पास कोई अधिकार नहीं है।’