बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। कभी अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा अच्छी बॉन्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। मलाइका के पास अरबाज़ के प्रोडक्शन हाउस का भी सह-मालिकाना हक था। लेकिन साल 2017 में दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला किया था। इससे सभी चौंक गए थे। अभी मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग भी तस्वीरों में दिखती हैं।

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अरबाज़ खान ने बताया था कि पैसे बचाने के लिए उन्होंने शादी के लेडीज़ संगीत में भी खुद गाना गाया था। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। अरबाज़ से कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘अरबाज और मलाइका की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। मैंने सुना है कि आपने शादी में पैसे बचाने के लिए लेडीज़ संगीत में गाना भी खुद गाया था?’ अरबाज़ इस पर थोड़ा सोचते हुए कहते हैं, ‘हां, ये बिल्कुल सच है। मैं खुद ही गाना गाया था। आज भी गा सकता हूं।’

मलाइका कहती हैं, ‘अरबाज़ बिल्कुल रेडियो की तरह हैं। घर में बस इन्हें छेड़ने की जरूरत होती है और ये शुरू हो जाते हैं।’ दोनों इस दौरान काफी खुश नज़र आते हैं। मलाइका के बारे में अरबाज़ कहते हैं, ‘इनके ऊपर तो मेरा हमेशा से फोकस रहा है।’ कपिल पूछते हैं, ‘अरबाज़ भाई जो आइटम सॉन्ग अपनी फिल्मों में रखवाते हैं उसकी पेमेंट करते भी हैं या नहीं?’ मलाइका कहती हैं, ‘अगर मैं सच बोलूं तो फिल्म खत्म होने से पहले ही चेक आ जाता है। क्योंकि वो चेक तो मैं ही साइन करती हूं। मैं भी फिल्म की को-प्रोड्यूसर हूं।’

तलाक के बाद क्या बोलीं मलाइका: करीना कपूर खान के शो वॉट वूमन वॉन्ट में मलाइका अरोड़ा ने बताया था, सबने पहले कहा था कि मत करना। ऐसा होता ही है क्योंकि इस फैसले में कोई भी नहीं कहेगा कि जाओ करो। तलाक से एक रात पहले परिवार ने कहा था कि क्या तुमने पक्का फैसला कर लिया है अलग होने का। मैं किसी भी महिला को ये नहीं कहूंगी कि तलाक ले लो।

मलाइका अरोड़ा ने कहा था, किसी के लिए भी ऐसे फैसले लेना आसान नहीं होता। आप हमेशा दूसरे व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। इस फैसले में दो लोग शामिल थे। हमने हर छोटी चीज का अनुमान लगाया था। अंत में जाकर हमने फैसला किया कि हमें अपने रास्ते जुदा कर लेने चाहिए। मुझे लगा कि हम अच्छे इंसान हो सकते हैं। हम लोग ऐसे रिश्ते में थे जहां अरबाज और मैं बिल्कुल नाखुश थे। ये चीज हम दोनों के जीवन पर प्रभाव डाल रही थी।