कॉमेडियन भारती सिंह का नाम ड्रग्स मामले में आने पर एनसीबी ने उनके घर छापा मारा और उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। उनके पति हर्ष लिंबचिया और उनसे एनसीबी ने कल देर शाम तक पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों ने पूछताछ के दौरान गांजा लेने की बात कबूली। आज भारती सिंह की कोर्ट में पेशी होनी है।

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर इस ताज़े मामले पर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर एंकर ऐश्वर्य कपूर ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से तीखे सवाल पूछे। ऐश्वर्य कपूर ने कहा, ‘आप खुद एक कॉमेडियन हैं राजू जी गांजा लेकर ही कॉमेडी होती है क्या? किशोर कुमार से लेकर जॉनी लीवर और आपलोग, क्या कॉमेडी ड्रग्स लेकर ही होती है?’

राजू श्रीवास्तव ने जवाब दिया, ‘ये गंदगी करने की क्या जरूरत है, कैसे वो (भारती सिंह) बहक गईं और किसके बहकावे में आ गईं मुझे तो ये सुनकर बहुत शॉकिंग लग रहा है और गुस्सा भी आ रहा है भारती के ऊपर। हम उसके जन्मदिन की पार्टी में साथ रहे हैं। उसकी शादी में 3 दिन तक साथ में नाचना, गाना, कॉमेडी साथ में किया। देश की 130 करोड़ जनता आपको पहचानती है, ये नशा कम है क्या?’

ऐश्वर्य कपूर ने राजू श्रीवास्तव से पूछा, ‘भारती सिंह बहुत ही छोटी जगह से आईं और ये दिखाता है कि ड्रग्स ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जकड़ लिया है। लोगों को हंसाती हैं ड्रग्स लेकर और मान रही हैं। क्या बिना ड्रग्स के कॉमेडी नहीं होती?’ राजू श्रीवास्तव ने जवाब दिया, ‘हिंदुस्तान ने आपको सिर पर उठाकर रखा हुआ है और आप ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पता नहीं, किसी के दिखावे के लिए कर लिया, शोबाज़ी में कर लिया कि बड़े – बड़े सेलेब्स लेते हैं तो हाई सोसायटी में बैठने के लिए हम भी लेंगे। हंसाने के लिए ड्रग्स की कोई जरूरत नहीं है।’

पैनल में शामिल बीजेपी के स्पोक्सपर्सन सरदार आरपी सिंह ने कहा, ‘आज अगर किसी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर के घर ड्रग्स मिलता है तो थोड़ा शॉकिंग इसलिए है कि सबको पता है एनसीबी इंक्वायरी कर रही है, छापे पड़ रहे हैं। इसका मतलब उन्हें बुरी तरह लत लग चुकी है।’