क्स रैकेट में फंस चुकीं मकड़ी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद आज फिल्ममेकर रोहित मित्तल के संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। श्वेता करीब 4 साल से रोहित मित्तल को डेट कर रही थीं जिसके बाद दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता 13 दिसंबर को मुंबई नहीं बल्कि पुणे में शादी रचाएंगी। शादी के करीब एक सप्ताह के बाद श्वेता और रोहित मुंबई में रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे। श्वेता की शादी मारवाड़ी और बंगाली रीति-रिवाजों से होगी।

श्वेता की शादी से पहले होने वाली रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। श्वेता और रोहित बीते दो सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ने इसी साल जून में सगाई की थी। करियर की बात करें तो श्वेता ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म मकड़ी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘इकबाल’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘डरना जरूरी हैं’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। श्वेता बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

देखें श्वेता और रोहित की तस्वीरें- 

शादी से पहले होने वाली रस्मों को श्वेता बसु ने खूब एन्जॉय किया।
श्वेता बसु अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।
श्वेता अपने होने वाले पति रोहित के संग।
मेहंदी की रस्मों को श्वेता बसु ने किया एन्जॉय।
श्वेता और रोहित की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
श्वेता और रोहित।

श्वेता बसु अनुराग कश्यप के प्रोड्क्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में स्क्रिप्ट कंसलटेंट के तौर पर डेढ़ साल तक काम कर चुकी हैं। श्वेता को टीवी के पॉपुलर शो चंद्रगुप्त मौर्य में नंदिनी के रोल में भी देखा जा चुका है। कहा जाता है कि रोहित और श्वेता की पहली मुलाकात यहीं पर हुई थी। साल 2014 में हैदराबाद के ‘बंजारा हिल्स’ में चल रहे सेक्स रैकेट में श्वेता बसु प्रसाद का नाम आया था।

Shweta Basu Prasad,Rohit Mittal,Shweta Basu Prasad wedding, shweta basu prasad marrige,shweta basu prasad and rohit mittal wedding, chandra nandini, chandra nandini actress, chandra nandini marriage, chandra nandini
ईशा अंबानी, कपिल शर्मा के बाद शादी कर रहीं ‘मकड़ी’ एक्ट्रेस, कभी वरुण धवन की भाभी बनी थीं श्वेता बसु प्रसाद