फिल्मकार महेश भट्ट ने अपने बैनर ‘विशेष फिल्म्स’ की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान को अपने होम बैनर में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया है। महेश ने रविवार रात को ट्विटर पर ‘नाम’, ‘जुर्म’ और ‘कब्जा’ जैसी अपनी फिल्मों के पटकथा लेखक सलीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। महेश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हमें आभारी होने का मौका देने के लिए धन्यवाद सलीम साहब।” ‘विशेष फिल्म्स’ की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर राजकुमार राव, कबीर बेदी, पत्रलेखा और डिनो मोरिया समेत कई सेलेब्रिटीज ने महेश और मुकेश भट्ट को बधाई दी।

राजकुमार ने ट्वीट किया, “‘विशेष फिल्म्स’ के 30 साल। बधाई ‘विशेष फिल्म्स’। आने वाले ऐसे और गौरवशाली सालों के लिए शुभकामनाएं। महेश भट्ट आपके साथ सहभागिता पर गर्व और खुशी है।” कबीर बेदी ने लिखा, “महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ‘विशेष फिल्म्स’ की 30वीं वर्षगांठ पर बधाई। महेश आपकी पहली फिल्म ‘मंजिलें’ में आपका पहला अभिनेता होने पर गर्व है।” पत्रलेखा ने लिखा, “‘विशेष फिल्म्स’ के 30 वर्ष। इस यात्रा का हिस्सा होने पर खुशी है, जिसमें महिलाओं को बेहद सशक्त किरदार निभाने का मौका मिलता है। महेश भट्ट।”

बता दे ंकि भट्ट के बैनर की 30वीं वर्षगांठ में शामिल होने पर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है।  महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के बैनर विशेष फिल्म्स ने रविवार को 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनुपम ने सोमवार को ट्विटर पर महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सलीम खान, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनु मलिक, पूजा भट्ट और डिनो मोरिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया- विशेष फिल्म्स के 30 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा होने पर खुशी है। महेश भट्ट साहब ‘सारांश’ के लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

अनुपम के ट्वीट का जवाब देते हुए महेश ने लिखा- अनुपम जब कोई व्यक्ति जिंदगी में कृतज्ञता को महत्व देता है तो दुनिया बेहतरीन लगने लगती है। मैं अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। अनुपम ने केवल 28 साल की उम्र में सारांश में एक मिडिल क्लास सेवानिवृत्त मराठी व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। जिसके बेटे की मौत हो जाती है।