महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने सलमान खान को उनके विवादित बयान के लिए समन भेज दिया है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के दौरान ‘बलात्कार ‘ पर विवादित बयान दिया था। सलमान को 29 जून को दोपहर 2 बजे आयोग के सामने उपस्थित होना है।
अपने एक हालिया इटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उन्हें सुल्तान की शूटिंग के वक्त ‘रेप्ड वुमन’ जैसा फील होता था। उनके इस बयान पर खूब विवाद मचा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को सलमान से एक माफी की मांग की थी। आयोग ने 7 दिनों के भीतर बॉलीवुड सुपरस्टार से जवाब मांगा है।
READ ALSO: सलमान खान के नाम रेप सर्वाइवर ने लिखा ओपन लेटर, कहा- सुपरस्टार हैं, मगर जिम्मेदारी नहीं समझते
NCW चीफ ललिता कुमारमंगलम ने कहा था कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सलमान को आयोग के सामने सफाई देने के लिए समन किया जाएगा।