Salman Khan’s Dabangg 3: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग महाराष्ट्र के फलटण में कर रहे हैं। सलमान खान को देखने के लिए हर किसी की चाहत होती हैं। इस दौरान भी यही हुआ। शूटिंग कर गाड़ी की तरफ बढ़ रहे सलमान खान को देख, वहां जमी भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। सलमान खान सुरक्षागार्डों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं और धीरे-धीरे अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में सलमान खान के फैंस उनको देख काफी जोर-जोर से हूटिंग करते नजर आए। काफी एहतियात के साथ सलमान को गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया। इस दौरान गाड़ी पर खड़े होकर सुरक्षाकर्मी उनको प्रोटेक्ट करते नजर आए। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर प्रमोद नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- ‘सलमान खान के लिए क्रेजी फैंस।’ इसके साथ ही हैशटैग में दबंग 3 और फलटण भी लिखा है।

बता दें दबंग के इस तीसरे सीक्वल में सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान अपने पहली भूमिकाओं में ही दिखेंगे। इस बार विलेन के रूप मे साउथ के सुपरस्टार सुदीप नजर आने वाले हैं। फिल्म में इस बार सलमान खान के पिता का रोल विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। हाल ही में सलमान खान ने सोनाक्षी और प्रभुदेवा के साथ एक प्रेस मीट में इस बात की घोषणा की थी कि फिल्म में उनके पिता का किरदार विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना करेंगे। मालूम हो कि फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के ज्यादातर हिस्से शूट कर लिए गए हैं। यह फिल्म इसी साल दिसंबर महीने में 20 तारीख को सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)