राजनीतिक ड्रामा सीरीज को भी ओटीटी के शौकीन खासा पसंद करते हैं। पॉलिटीकल कहानी पर आधारित सीरीज का जिक्र होता है, तो हुमा कुरैशी स्टारर महारानी का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है। इसके तीन सीजन ओटीटी पर पहले ही आ चुके हैं और अब लोग चौथे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं। हुमा कुरैशी स्टारर सीरीज की रिलीज डेट पर फाइनली बड़ा अपडेट आ गया है। अगर आप इस सीरीज को देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग डेट नोट कर लें।
रानी भारती की भूमिका में हुमा कुरैशी नजर आएंगी। तीन सफल सीजन के बाद महारानी 4 रोमांच बढ़ाने का वादा करती है। यह सीजन रानी की कहानी को राष्ट्रीय मंच तक ले जाएगा। 9 अक्टूबर को मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी किया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सवाल खड़ा होता है कि सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
महारानी 4 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
अगर आपने हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी के पिछले सीजन देख लिए हैं, तो जानते होंगे कि यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देती है। इस बार भी अपकमिंग सीजन इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। फिलहाल लोगों के बीच सीरीज के मोस्ट अवेटेड सीजन को देखने के लिए उत्सुकता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 5 की रिलीज पर फैसल मलिक ने बता दी अंदर की बात, बोले- ‘साइंटिस्ट एक साल के बाद स्क्रिप्ट देते हैं’
महारानी फिल्म के निर्माताओं ने सीरीज की आधिकारिक रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया। यह सीरीज 9 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी। इसकी अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए एख बार फिर लौट आई है। रानी अपनी सब तक की बड़ी लड़ाई के लिए पूरी तरहसे तैयार है।
महारानी सीरीज की कहानी क्या है?
महारानी वेब सीरीज की कहानी पर बात करें, तो रानी भारती को एक साधारण घरेलू कामकाज करने वाली महिला के रूप में दिखाया गया। जब उसके पति मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं, तो उनकी एंट्री राजनीति में होती है या फिर कहा जा सकता है कि उन्हें जबरदस्ती इसका हिस्सा बनाया गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में हुए रोमांचक परिवर्तन को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
