देव और सोनाक्षी की प्रेम कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ का आज ‘महाएपिसोड’ आएगा। यह एपिसोड देव और सोनाक्षी के प्रेम की तकदीर तय करेगा। दर्शकों के दिलों में शो को लेकर कई सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें शो में ही मिलेगा, लेकिन जो एक बाद देखने वाली होगी वह यह कि इस एपिसोड में उन्हें एक अलग तरह का देव देखने को मिलेगा जो उन्होंने अब तक नहीं देखा है। क्योंकि सोनाक्षी ने उसे अपनी इंगेजमेंट सेरिमनी में इनवाइट किया है और देव ने अपनी मां की इच्छा के विरुद्ध इस सेरिमनी में जाने का फैसला कर लिया है।
आम तौर पर शांत और संयमित रहने वाला देव इस एपिसोड में नशे में धुत्त और बहके हुए अंदाज में नजर आएगा। जिसे देख कर उस वक्त सभी चौंक जाएंगे जब वह इंगेजमेंट प्लेस पर पहुंचेगा। इस शो में देव बहुत हतास और लाचार है क्योंकि वह अपनी मोहब्बत को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा। लेकिन साथ ही उसे इस बात का भी अहसास है कि वह यूं ही सोनाक्षी को जाने नहीं दे सकता। तो क्या देव सोनाक्षी को खुद से दूर जाने से रोक पाएगा यही शो का क्लाइमेक्स है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीम में देव ने कहा, “शो एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर है जहां देव और सोनाक्षी एक परिवर्तन के दौर से गुजरेंगे। यह महाएपिसोड देव के एक नए रूप को सामने लाएगा और वह कुछ करना चाहता है क्योंकि वह देख रहा है कि सोना उसके हाथ से फिसल रही है।”
Read Also: साजिद और रितेश के शो की शूटिंग शुरू, पहले एपिसोड में नजर आएंगी परिणीति और सानिया