तमिलनाडु उपभोक्ता मंच ने एक याचिका पर सिने कलाकारों अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित व प्रीति जिंटा को नोटिस जारी किए हैं।

इस याचिका में बालीवुड के सितारों को यह निर्देश देने की मांग की गई कि वे गुणवत्ता व सुरक्षा के बारे में गलत तथ्यों के आधार पर मैगी नूडल्स का प्रचार नहीं करें।

Read:  खतरे का खाद्य

READ: गुजरात, तमिलनाडु व जम्मू कश्मीर में भी Maggi Noodles पर रोक

तमिलनाडु राज्य उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग के मदुरै पीठ ने नेस्ले इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक और तीन अन्य को भी नोटिस जारी किया है।