शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म में ‘चंद्रमुखी’ बनी माधुरी दीक्षित ने वरुण धवन के साथ फिल्म के एक डायलॉग का डबस्मैश बनाया है। इसमें वरुण शाहुरख का फेमस डायलॉग ‘बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो….’ बोलते दिख रहे हैं। डॉयलॉग की आखिरी लाइन माधुरी ने कही है। इस मस्तीभरे डबस्मैश को माधुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया इसके बाद यह वायरल हो गया है। माधुरी और वरुण का यह वीडियो देख शाहरुख ने भी ट्वीट कर मस्ती की। उन्होंने लिखा, ‘चंद्रू ये धवनदास है ना कि देवदास और ये हेल्थ कॉन्शियस है शराब भी नहीं पीता, तुम्हारी आवाज को क्या हुआ चंद्रू’।
On completion of #14YearsOfDevdas this is my first dubsmash for you. Thank you @Varun_dvn❤️😊pic.twitter.com/FJ8nXES4Oq
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) July 12, 2016
Chandru this is DhawanDas not DevDas! 2nd he doesn’t drink, 2 health conscious. & wot happened to ur voice Chandru. https://t.co/FaK6DPB81I
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2016
बता दें कि वरुण अपनी फिल्म ढिशूम के प्रमोशन के लिए ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ शो पर गए थे। माधुरी इस शो की जज हैं।