‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज बनी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आए दिन डांस दीवाने के सेट पर अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। वहीं इस बार एक्ट्रेस माधुरी ने कुछ खास और अलग अंदाज से अपने फैन्स को अपना दीवाना बना दिया है। जी हां, दरअसल, माधुरी दीक्षित पर सबकी नजरें उस वक्त टिकी की टिकी रह गईं जब एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के सामने मधुबाला के रूप में सामने आईं। माधुरी दीक्षित मधुबाला के फेमस ‘मुगल-ए-आजम’ लुक में दिखाई दीं।
बता दें, डांस दीवाने शो में एक्ट्रेस दर्शकों के सामने मुगल-ए-आजम की मलिका ए हुस्न मधुबाला के गेटअप में नजर आएंगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस मधुबाला की तरह डांस भी करती दिखेंगी। फिलहाल, एक्ट्रेस ने मधुबाला के फेमस गाने ‘मोहे पनघट पे नंदलाल’ का लुक लिया हुआ है, जो कि तस्वीरों में नजर आ रहा है। माधुरी ने इस दौरान मधुबाला की तरह पोज भी दिया। माधुरी ने मधुबाला की तरह संतरी घागरा और मेहरून चोली पहनी हुई है। माधुरी ने मधुबाला की तरह ज्वैलरी भी पहनी हुई है ऐसे में एक्ट्रेस कैमरा को पोज करते हुए स्माइल कर रही हैं।
मेकअप आर्टिस्ट मिकी ने माधुरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें माधुरी की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी दिया है। तस्वीर पर कैप्शन देते हुए मेकअप आर्टिस्ट लिखते हैं- गॉर्जियर-गॉर्जियस माधुरी दीक्षित रेट्रो लुक में डांस दीवाने में।’
