सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ नाम ये फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में डायना पेंटी हरप्रीत कौर (हैप्पी) तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर (हैप्पी) के किरदार में हैं। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जो कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर था।
डायना और सोनाक्षी अपनी इस फिल्म के प्रमोशंस में बिज़ी हैं। हाल ही में दोनों एक्ट्रेस प्रमोशन के लिए डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंची थीं। ‘डांस दीवाने’ के सेट पर इन दोनों एक्ट्रेस की मुलाकात सीनियर अदाकारा माधुरी दीक्षित से हुई और तीनों ने स्टेज पर साथ आकर समां बांध दिया। माधुरी दीक्षित ने फिल्म खलनायक के लोकप्रिय गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर सोनाक्षी और डायना के साथ ठुमके लगाए। माधुरी, सोनाक्षी और डायना का ये वीडियो वायरल हो रहा है और एक दिन पहले जारी किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। माधुरी दीक्षित ने इसके अलावा ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने ‘मोहे पनघट पर’ परफॉर्मेंस देते हुए मुमताज को श्रद्धांजलि भी दी है।
गौरतलब है कि आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी। इसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी और डायना के अलावा अली फैजल, जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, मोमल शेख जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे। इनके अलावा पंजाबी एक्टर जस्सी गिल और अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगे।