फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर हैं। मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म इंदु सरकार की रिलीज डेट 5 अप्रैल को जारी कर दी गई है। इसकी घोषणा निर्देशक ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। यह फिल्म 21 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में आएगी। मधुर ने ट्विटर पर लिखा- यह एक आपातकाल है। स्वतंत्रता मिलने के बाद के इतिहास की एक महत्वपूर्ण तारीख। #InduSarkar 21 जुलाई 2017 को रिलीज होगी। हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने अपने पैशनेट प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर जारी किया था। यह फिल्म 21 महीने के लंबे समय तक देश में चले आपातकाल पर आधारित है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1975 से 1977 के दौरान 21 महीने देश में आपातकाल लगाया था। कीर्ति कुल्हारी और नील नितिन मुकेश फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मालूम हो नील नितिन मुकेश के रोल को लेकर काफी बातें की गई थीं और अब फाइनली इसका खुलासा हो गया है। 1973 की इमरजेंसी पर बन रही निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में एक्टर संजय गांधी का किरदार निभाएंगे। दोनों एक्टर और डायरेक्टर नील के रोल को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन हाल ही में लीक हुई फोटोज से स्वर्गीय संजय गांधी के किरदार में नील नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सुप्रिया विनोद इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इंदु सरकार में कीर्ती कुल्हारी और अहल्या फेम टोटा रॉय चौधरी भी नजर आएंगे। फिल्म इंदु सरकार का म्यूजिक पहली बार अनु मलिक और बप्पी लाहिड़ी मिलकर कंपोज करेंगे। पिछले साल दिसंबर से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है और इसे 2017 के मध्य मे रिलीज किया जाएगा।
It's an #Emergency!! Your date with an important chapter from post independence history of India, #InduSarkar releases on 21st July 2017 pic.twitter.com/GjfB9KKsm4
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 4, 2017
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 3 जनवरी को मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग शुरू की थी। एक्टर का मानना है कि इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता है। भंडारकर ने ट्वीट किया, “500 फिल्में करने के बावजूद अनुपम का जुनून और समर्पण प्रेरणात्मक है। ‘इंदु सरकार’ फिल्म में स्वागत है, सर।”
Thank everyone. Overwhelmed by the good wishes & the enthusiasm shown by everyone towards the film #InduSarkar ? pic.twitter.com/NOYz776xkB
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 4, 2017
जिसके बाद अनुपम ने पोस्ट किया, “फिल्म की टीम से जुड़कर काफी खुश हूं। पहला दिन शानदार रहा। इस फिल्म में सभी को हिलाकर रख देने (मदर आफ आल अर्थक्वेक्स) की क्षमता है।” एक्टर ने फिल्म के शूटिंग स्थल से एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्हें ईंटो से भरे इलाके में देखा जा सकता है।