Maari 2 Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म मारी-2 ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर तमिलनाडु में 4 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी। गैंगस्टर की कहानी पर आधारित फिल्म ने केवल पर चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 31 लाख रुपए की कमाई की है। धनुष की फिल्म मारी- 2 साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म मारी का सीक्वल है। बालाजी मोहन के निर्देशन में बनी फिल्म मारी-2 में धनुष ने गैंगस्टर का रोल अदा किया है।
बॉक्स ऑफिस पर मारी-2 के साथ कई फिल्में भी कमाई के लिए संघर्ष कर रही हैं। सिनेमाघरों में इस वक्त मारी-2 के साथ जीरो, केजीएफ और Seethakaathi (तमिल) भी मौजूद है। तीन अन्य फिल्मों की रिलीज के बावजूद भी मारी-2 दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, यही कारण है कि धनुष की फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। मारी-2 के अलावा कन्नड़ फिल्म केजीएफ और हिंदी फिल्म जीरो भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो रही हैं।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के एक ट्वीट के मुताबिक, 21 से 23 दिसंबर तक चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई- मारी-2 ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए, Adangamaru ने 1 करोड़ 3 लाख रुपए, Seethakaathi ने 79 लाख रुपए (चार दिनों में) और जीरो ने 32 लाख रुपए की कमाई की है। मारी-2 में धनुष के अलावा साईं पल्लवी , कृष्णा और टोविनो थॉमस और वीरालक्ष्मी सरथकुमार भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई थीं। लोगों का कहना है कि फिल्म का पहला पार्ट शानदार और जबकि दूसरा पार्ट कम प्रभावित करने वाला है।
