राहुल देव बर्मन यानी आर डी बर्मन उर्फ पंचम दा ने 60 के दशक से 80 के दशक तक कई हिट गाने दिए। ‘पंचम दा’ के गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’, ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’, ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’ सदाबहार हैं। 4 जनवरी 1994 को पंचम दा का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद सभी लोग उनके लॉकर में क्या है, यह जानने के लिए उत्सुक थे, लेकिन जब लॉकर खुला तो आशा भोसले देखकर चौंक गई थीं। लगभग 300 फिल्मों में गीत-संगीत देने वाले आर डी बर्मन के लिए कहा जाता है कि अपने आखिरी के दिनों में वह काफी अकेले पड़ गए थे। आर.डी.बर्मन की मौत के वक्त कुछ दोस्त ही उनके पास थे।
आर डी बर्मन साल 1966 में रीता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद आर.डी.बर्मन ने मशहूर गायिका आशा भोसले से साल 1980 में शादी की, हालांकि दोनों का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहा और पंचम दा और आशा भोसले ज्यादा दिनों तक एक साथ नहीं रह सके। आर.डी.बर्मन का नाम मशहूर संगीतकारों में शामिल था। ये माना जाता था कि उनकी कमाई बहुत ज्यादा थी। इसलिए उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद उनकी पत्नी आशा भोसले और सेक्रेटरी भरत के बीच था। आर.डी.बर्मन के पास एक बैंक लॉकर भी था, जिस पर सभी की नजरें थीं। आशा और भरत के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी ओर से मजबूत दावे पेश किए। इसके बाद बैंक वालों ने आशा भोसले, भरत और कई रिश्तेदारों को बुलाया, लेकिन जब लॉकर खुला तो सभी चौंक गए, क्योंकि बैंक के लॉकर में पड़े थे केवल पांच रुपए।
आर.डी.बर्मन ने महज 9 साल की उम्र में फिल्म ‘फन्टूश’ के लिए पहला गाना ‘ऐ मेरी टोपी पलट के आ’ तैयार किया था। इसके बाद फिल्म ‘प्यासा’, ‘अराधना’, ‘मिली’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया।