बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर यूलिया वंतूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दबंग खान के साथ बॉलीवुड पार्टीज, इवेंट्स और फैमिली फंक्शन में भी नजर आती रहती हैं। हाल ही में यूलिया का अभिनेता मनीष पॉल के साथ एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। इसी बीच मीडिया से बातचीत में यूलिया ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर सफाई भी दी है। यूलिया ने सलमान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ”कभी भी रिलेशनशिप न्यूजपेपर्स से नहीं बनते हैं।” यूलिया ‘हरजाई’ नाम से रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो में सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया भी नजर आ रही हैं। यूट्यूब में इस वीडियो को अबतक 34 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। म्यूजिक वीडियो में अभिनेता मनीष ने ही आवाज दी है।

Bigg Boss 11, Bigg Boss Salman Khan, Salman Khan Images, Salman Khan Photos, Salman Khan Finale, Bigg Boss Finale, Bigg Boss 11 Finale, Salman Khan GetUp for Finale
बिग बॉस सीजन 11 के मंच पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। (फाइल फोटो)

हाल ही में एक कार्यक्रम में भाग लेने यूलिया पहुंची थी। मीडिया ने जब यूलिया से सलमान खान के रिश्ते के बारे में सवाल किया तो यूलिया ने कहा, ”दो लोगों के बीच रिलेशनशिप कभी न्यूजपेपर्स से नहीं बनतीं। आपको अपनी रियल लाइफ पर फोकस करना होता है न जो न्यूजपेपर्स में लिखा होता है, क्योंकि आप यह अच्छे से जानते हैं कि जो न्यूजपेपर्स में लिखा है वह सही नहीं है। इसमें ज्यादातर अफवाह या गलत होता है। मैं अपनी लाइफ को पॉजिटिव बनाना चाहती हूं।”

जब यूलिया से कैटरीना कैफ के बारे में सवाल किया गया कि उनकी कैटरीना के साथ कैसी बनती है। यूलिया इससवाल का जवाब देते हुए कहती हैं, ”मैं और कैटरीना काफी बार बात करते हैं। मुझे देखकर अच्छा लगा कि कैटरीना ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में बेहतरीन काम किया है। मेरे और कैटरीना के पास कुछ भी नहीं है लड़ने के लिए। कैटरीना एक प्यारी लड़की हैं।”