LoveYatri Movie Review: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवयात्रि’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन हैं। वरीना की भी यह पहली फिल्म है। इसके पहले वरीना को कैडबरी के ऐड में देखा जा चुका है। सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘लवयात्री’ को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले हैं। फैमिली ड्रामा फिल्म ‘लवयात्री’ में एक युवक का अपने प्यार के लिए जुनून दिखाया गया है।

अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनीं फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी गुजरात के वडोदरा के रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट सुश्रुत के इर्द-गिर्द घूमती है। वरीना ने सुश्रुत की प्रेमिका मिचेल का रोल अदा किया है। सुश्रुत अपने कॉलेज में होने वाले नवरात्रि फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साहित रहता है। और इस कॉलेज फेस्टिवल में उसकी मुलाकात होती है मिचेल से। मिचेल को देखते ही सुश्रुत को कुछ-कुछ होने लगता है।

वरीना हुसैन और आयुष शर्मा।

अपने दिल की बात जुंबा तक कैसे लाई जाए इसके लिए सुश्रुत काफी परेशान रहता है। फिल्म में अहम रोल निभा रहे एक्टर राम कपूर सुश्रुत को सलाह देते हैं कि उसे नवरात्रि के नौ दिनों में ही अपने दिल की बात मिचेल को कहनी हैं। सुश्रुत इस सलाह से बेहद खुश हो जाता है। सुश्रुत की कहानी गुजरात के वडोदरा से शुरु होती है और अंत में उसे अपना प्यार हासिल करने के लिए विदेश तक ले जाती है। विदेश में सुश्रुत मिचेल के पिता(रॉनित रॉय) से मिलता है। सुश्रुत मिचेल के पिता से एक डायलॉग में कहता है- ”सर आप इंडिया से तो बार आ गए लेकिन एक इंडियन बाप का एडिट्यूट अभी तक बाहर नहीं आया।”

‘लवयात्री’ में सुश्रुत और मिचेल के बीच आने वाली मुश्किलों और परेशानियों को दिखाया गया है। क्या सुश्रुत नवरात्रि के नौ दिनों में जीत पाएगा मिचेल का दिल? कैसे शुरू होगी मिचेल और सुश्रुत की प्रेम-कहानी? इन सब तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों को रुख करना पड़ेगा।

स्टारकास्ट- आयुष शर्मा, वरीना हुसैन

निर्माता-सलमान खान

निर्देशक- अभिराज मीनावाला

स्टार्स- 3.5

https://www.jansatta.com/entertainment/