Loveyatri Box Office Collection Prediction: शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए खुद सलमान खान जीजा आयुष शर्मा और फिल्म की लीड अभिनेत्री वरीना हुसैन के साथ प्रमोशन में जुटे हुए हैं। दबंग खान को उम्मीद है उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाएगी।
सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लवयात्री’ नवरात्रि के नौ दिनों पर आधारित है। कई संगठनों ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्तिजताई थी। सलमान को बाद में अपनी फिल्म का नाम बदलकर ‘लवरात्रि’ की जगह ‘लवयात्री’ करना पड़ा था। फिल्म का लोगों के बीच काफी क्रेज है। लोगों के बीच पॉपुलैरिटी देखने हुए ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 2 करोड़ की कमाई कर सकती है। ट्रेड पंडित उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले वीकेंड में भी फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
वरीना हुसैन और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘लवयात्री’ एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में दोनों के बीच खट्टी-मीठी तकरार देखने को मिलेगी। प्यारी नोंक-झोंक वाली कहानियां अक्सर लोगों को पसंद आती है। फिल्म के पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हैं, जिसकी वजह से भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों को रुख कर सकते हैं और इस तरह फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग हो सकती है।
कैरेक्टर्स की बात करें तो अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनीं फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी गुजरात के वडोदरा के रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट सुश्रुत के इर्द-गिर्द घूमती है। वरीना ने सुश्रुत की प्रेमिका मिचेल का रोल अदा किया है। फिल्म में आयुष और वरीना के अलावा आयुष्मान झा, रॉनित रॉय, राम कपूर, प्राची शाह, प्रतीक गांधी, मोहिनी शर्मा, अरबन शाह और अमिताभ मिश्रा जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं।