Loveyatri Box Office Collection Day 4: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन हैं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल होगी। हालांकि फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़ें सामने आ चुके हैं।
आयुष शर्मा की फिल्म फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 2 करोड़ 4 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई लगभग 2 करोड़ 6 लाख रुपए हुई। कहा जा रहा है कि फिल्म सोमवार को 1-1.5 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 8 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है।
सुसु यानी सुश्रुत (आयुष शर्मा) वड़ोदरा का रहने वाला एक ऐसा लड़का है जिसका मन गरबा में नाचने के अलावा किसी काम में नहीं लगता। पढ़ाई की तो बात ही छोड़ दीजिए। इसलिए पड़ोस के जिस शिक्षक से वो ट्यूशन लेता है वो आकर उसके मां-बाप को ट्यूशन फीस लौटा देता है क्योंकि उनका बेटा तो पढ़ने के लिए आता ही नहीं है। पिता के पूछने पर सुश्रुत बोलता है कि उसे पढ़ाई-लिखाई के झंझट में पड़ना ही नहीं क्योंकि उसकी जिंदगी का मकसद तो गरबा एकेडमी खोलना है।
Sui Dhaaga Box Office Collection Day 11: 100 करोड़ से महज इतने कदम दूर वरूण-अनुष्का की ‘सुई धागा’
सुश्रुत का मिजाज कुछ ऐसा है कि लड़कियां भी उससे नहीं पटतीं। पर उसका मामा (राम कपूर) कहता है कि भांजे, दिल छोटा मत कर, एक दिन तुझे किसी न किसी से इश्क जरूर होगा। और वो दिन तब आता है जब लंदन में रहने वाली गुजराती मूल की मिशेल (वरीना हुसैन) अपने पिता (रोनित रॉय) के साथ नवरात्र पर वड़ोदरा आती है।
गरबा कार्यक्रम में जब सुश्रुत उसे देखता है उसे महसूस होता है कि उसे उसके दिल की मलिका मिल गई। लेकिन मिशेल के पिता को जब इस बारे में पता चलता है तो वो सुश्रुत को डांटते-फटकारते हैं और उसे बताते हैं कि मिशेल एक अंग्रेज बॉयफ्रेंड है। सुश्रुत का दिल चकनाचूर हो जाता है। मिशेल लंदन चली जाती है। अब एक ही रास्ता है कि सुश्रुत भी लंदन जाए। पर लंदन जाना और वहां मिशेल से मिलना इतना आसान थोड़े ही है। क्या मिशेल सुश्रुत को मिलेगी या वो खाली हाथ और टूटे हुए दिल के साथ अपने वतन लौट जाएगा? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
‘लवयात्री’ एक सीधी-सादी प्रेम कहानी है। फिल्म शुरू से अंत तक गरबे के रंग में रगी है। खास बात यह है कि सलमान खान ने इस फिल्म से अपने छोटे बहनोई (अर्पिता खान के पति) आयुष शर्मा का फिल्मी करियर शुरू कराया है। वरीना हुसैन इंडस्ट्री में नई हैं और उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा शुरू से अंत तक सुकून का अहसास कराता है। निर्देशक अभिराज मीनावाला ने हल्के-फुल्के अंदाज में युवा वर्ग को लुभाने के मकसद से यह फिल्म बनाई है।