Loveyatri Box Office Collection Day 3: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म ‘लवयात्री’ 5 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। दर्शकों को ये ‘लवस्टोरी’ पसंद आ रही है। इस फिल्म से आयुष ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। वहीं एक्ट्रेस वरीना ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म ने दो दिन में 5.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का सलमान ने जबरदस्त प्रमोशन किया था। फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। बता दें, आयुष सलमान खान के ‘ब्रदर-इन-लॉ’ हैं। आयुष सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं।

इस फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि फिल्म अपने फर्स्ट डे में 3-3.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की। लवयात्री ने फर्स्ट डे में 1.65 करोड़ रुपए कमाए थे। गिरीश जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म की कमाई का कलेक्श शेयर किया। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म ने 2 दिन के अंदर 5.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।।

बता दें, आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें एक युवक का अपने प्यार के लिए जुनून दिखाया गया है। लवयात्री को क्रिटिक्स द्वारा औसत फिल्म बताया गया है। वहीं इस फिल्म की एक्ट्रेस वरीना ‘लवयात्री’ से पहले ‘कैडबरी’ के ऐड में देखा जा चुका है।