Loveyatri Box Office Collection Day 2: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म से आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन हैं। इसी फिल्म से वरीना भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि फिल्म अपने फर्स्ट डे में 3-3.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की। लवयात्री ने फर्स्ट डे में 1.65 करोड़ रुपए कमाए। गिरीश जौहर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म ने 2 दिन के अंदर 5.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।।
बता दें. आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवयात्रि’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फैमिली ड्रामा फिल्म ‘लवयात्री’ में एक युवक का अपने प्यार के लिए जुनून दिखाया गया है। लवयात्री एक सिंपल फैमिली ड्रामा है और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को एक औसत फिल्म बताया है। इस फिल्म से पहले वरीना को कैडबरी के ऐड में देखा जा चुका है। यह फिल्म सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनी है।
Friday BO Estimates aprox in crs #Venom 4.00 (all langs)#AndhaDhun 2.75#LoveYatri 1.65#SuiDhaaga 1.50
— Girish Johar (@girishjohar) October 6, 2018
बता दें, इस फिल्म के अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ भी रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन में 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।